Uttarakhand News: CM तीरथ सिंह रावत को अचानक आया दिल्ली से बुलावा, सभी कार्यक्रम किए रद्द

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) तीन दिवसीय चिंतन शिविर से लौटे हैं जिसके बाद उन्हें अचानक दिल्ली से बुलावा आया है ।;

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-06-30 10:24 IST

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (फोटो: सोशल मीडिया)  

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) तीन दिवसीय चिंतन शिविर से लौटे हैं जिसके बाद उन्हें अचानक दिल्ली (Delhi) से बुलावा आया है । सीएम रावत को पार्टी आलाकमान द्वारा दिल्ली बुलाया गया है । आज सुबह वो करीब 10:30 पर दिल्ली के लिए रवाना होने वाले है । अभी ये बात सामने नहीं आई है कि उन्हें यू अचानक दिल्ली बुलाने के पीछे क्या वजह है । हालांकि ये बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व सीएम रावत से उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति को लेकर तैयारी कर सकता है ।

बता दें, प्रदेश में विधानसभा की दो सीटें खाली हैं। जिसको लेकर चर्चा हो सकती है । चर्चा ये भी है कि सीएम रावत गंगोत्री सीट से उपचुनाव के लिए लड़ सकते हैं । उनके सामने एक बड़ा सवाल 10 सितम्बर के बाद मुख्यमंत्री बने रहने का है ।

इन कार्यकर्मों को टाला

बुधवार के दिन मुख्यमंत्री रावत कई बड़े कार्यक्रम का हिस्सा होने वाले थे । जिनमे से एक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ करना था। लेकिन दिल्ली रवाने होने के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसे के साथ अन्य कार्यक्रम भी टाल दिए गए ।

आपको बता दें, 10 मार्च को तीरथ सिंह रावत ने उतराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया था । पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर उन्हें मुख्यमंत्री चुना था । लेकिन एक चूक के चलते अब उनकी कुर्सी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News