Uttarakhand: स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से विवाद के बाद महिला डॉक्‍टर ने छोड़ी नौकरी, बोली-आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं

Uttarakhand: राज्य की देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. निधि उनियाल द्वारा राज्य के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की पत्नी द्वारा डॉ. निधि उनियाल के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के चलते महिला डॉक्टर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।;

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-01 16:57 IST

डॉ निधि उनियाल। (Photo- Social Media) 

Uttarakhand: राज्य की देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. निधि उनियाल द्वारा राज्य के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे (Health Secretary Pankaj Pandey) की पत्नी से हुए विवाद और उनके द्वारा डॉ. निधि उनियाल (Dr. Nidhi Uniyal) के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के चलते महिला डॉक्टर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य सचिव की पत्नी द्वारा अभद्रता का विरोध करने पर महिला डॉक्टर का ट्रांसफर देहरादून से अल्मोड़ा कर दिया गया।

दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ निधि उनियाल (Dr. Nidhi Uniyal) के मुताबिक वह बाह्य रोग विभाग में मरीजों को देख रही थी कि अचानक उनके पास सूचना आई कि उन्हें स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे (Health Secretary Pankaj Pandey) की पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए उनके आवास जाना है। जिसके बाद वह दो नर्स के साथ स्वास्थ्य सचिव के घर पहुंची लेकिन वह बीपी मशीन लेकर जाना भूल गयी।

माफी ना मांगने पर किया डॉ निधि उनियाल का ट्रांसफर

डॉ निधि उनियाल (Dr. Nidhi Uniyal) ने स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से घर पर मौजूद बीपी मशीन के लिए पूछा लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब ना देते हुए सीधा किसी को फ़ोन करते हुए डॉ. निधि उनियाल (Dr. Nidhi Uniyal) के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी। महिला डॉक्टर ने पूरे मामले के साथ यह भी बताया कि उन्हें प्रशासन द्वारा मैडम से माफी मांगने को लेकर भी कहा गया, लेकिन उनके द्वारा ऐसा ना करने पर उनका ट्रांसफर दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून से सोबन सिंह जीना गवर्नमेंट मेडिकल एंड साइंस कॉलेज, अल्मोड़ा कर दिया गया।

डॉ निधि उनियाल ने नौकरी से दिया इस्तीफा

इस मामले के चलते डॉ निधि उनियाल (Dr. Nidhi Uniyal) ने बताया कि "वह स्वास्थ्य सचिव की पत्नी हैं सिर्फ इसलिए मेरी गलती ना होने के बावजूद मुझे माफी मांगने के लिए कहा गया।" इसी के चलते डॉ निधि उनियाल (Dr. Nidhi Uniyal) ने आत्मसम्मान को बाकी अन्य चीजों से आगे रखते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया। मामले के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग लगातार डॉ निधि उनियाल के बारे पक्ष में पोस्ट और ट्वीट कर रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News