उत्तराखंड: पिथौरागढ़ प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ पंचेश्वर बांध को लेकर की बैठक

पंचेश्वर बांध को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ एक एक अहम बैठक की। बैठक में जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ ही बांध का विरोध कर रहे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान प्रशासन ने साफ किया कि प्रभावितों की राय के आधार पर ही बांध का काम आगे बढ़ाया जाएगा।

Update:2018-01-22 16:52 IST

देहरादून: पंचेश्वर बांध को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ एक एक अहम बैठक की। बैठक में जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ ही बांध का विरोध कर रहे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान प्रशासन ने साफ किया कि प्रभावितों की राय के आधार पर ही बांध का काम आगे बढ़ाया जाएगा।

इस दौरान बांध विरोधी संगठनों ने प्रशासन पर वन अधिकार कानून के विपरीत जाकर काम करने का आरोप भी लगाया। पंचेश्वर बांध नेपाल-उत्तराखंड के बीच बहने वाली काली नदी पर बनने वाला बांध है। जिससे देश की ऊर्जा की जरूरतें पूरी की जा सकेंगी। टिहरी से तीन गुना बड़े पंचेश्वर बांध की जद में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के कई गांव आएंगे। विस्थापन के डर से लोग इस बांध का विरोध कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News