Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में बड़ी तबाही, शिवपुरी रेलवे प्रोजेक्ट के टनल में फंसे 114 मजदूर, लगातार बढ़ रहा जलस्तर

Uttarakhand Rainfall Alert: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट में बन रहे टनल में भारी बारिश से लगातार पानी भरता जा रहा है, जिससे वहां काम कर रहे करीब 114 मजदूर फंस गए थे.

Update: 2023-08-14 09:47 GMT

Uttarakhand Rainfall Alert: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट में बन रहे टनल में भारी बारिश से लगातार पानी भरता जा रहा है, जिससे वहां काम कर रहे करीब 114 मजदूर और इंजिनीयर फंस गए हैं। SDRF,जल पुलिस,स्थानीय पुलिस बल रेस्क्यू में जुटी हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई थी, जिसके चलते सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

सभी इंजीनियर और मजदूर सकुशल निकाले गए बाहर

मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी टनल में फंसे 114 मजदूरों और इंजीनियरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस की मीडिया सेल के मुताबिक सोमवार को सुबह एलएण्डटी कम्पनी शिवपुरी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने शिवपुरी चौकी प्रभारी को फोन कर सूचना दिया कि उनकी कम्पनी के एडिट-के टनल में काम कर रहे इंजीनियर और मजदूर टनल में करीब 300 मीटर अंदर फंस गए हैं। टनल में लगभग चार मीटर पानी भर गया है। इसके बाद थाना प्रभारी अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उस समय तक टनल में चार से पांच फीट तक पानी भर गया था। टनल में लगे मलबे के ढेर के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा ता, जिससे लगातार पानी भरता ही जा रहा था। पोलैण्ड मशीन लगाकर मलबे को बाहर निकाला गया, जिससे पानी को बाहर निकाला। इसके बाद रेस्क्यू टीम अपने साजोसमान के साथ टनल में गए और सभी इंजीनियर और मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला।

रेस्क्यू टीम में ये शामिल रहे

एल एण्ड टी कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों नें पुलिस द्वारा किए गए त्वरित कार्य की सराहना की। सुरक्षित रेस्क्यू के लिए आभार जताया। रेस्क्यू टीम में मुनिकीरेत रितेश शाह, एसआई प्रदीप रावत जबकि पुलिस कर्मियों में मनीष कुमार, रविंद्र राणा, जयदीप नेगी, दिवाकर फलोरिया, दीक राव सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News