पर्वतारोही सविता कंसवाल को सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके आवास में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने भेंट की।;

Newstrack :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-06-13 18:52 IST

पर्वतारोही सविता कंसवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को भागीरथीपुरम स्थित उनके आवास में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने भेंट की। उन्होंने बताया कि आईएमएफ के मैसिफ एक्सपीडिशन के तहत उन्होंने माउंट एवरेस्ट, लोहत्से एवं पुमोरी शिखर का सफल आरोहण किया। इसमें देशभर से 12 पर्वतारोहियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सविता कंसवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। सविता की यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव की बात है।

Tags:    

Similar News