Uttarakhand High Court: आदेश के बाद 451 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शरू, यहां देखें किस जिले में कितनी सीटें
नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High court) के आदेश के बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में जिलावार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती (Teachers job news) प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दे दी है।;
देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High court) की ओर से सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटने के बाद राज्य में शिक्षा (Teachers job) जगत से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आयी है। जो भी उम्मीदवार अध्यापक भर्ती परीक्षा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है, ऐसे अभ्यर्थी आवेदन के लिए तैयार हो जाएं।
451 पदों के लिए भर्ती की जाएगी
नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High court) के आदेश के बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में जिलावार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती (Teachers job news) प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दे दी है। बता दें, कि इसके तहत सहायक अध्यापकों के 451 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। राज्य के शिक्षा निदेशक ने सभी जिले के शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।
9 सितंबर को जारी आदेश के पालन के भी निर्देश दिए
हाईकोर्ट द्वारा सरकार को जारी आदेश में संबंधित विभाग की तरफ से 451 सहायक अध्यापक (प्राथमिक) की भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, हाईकोर्ट (HC) के 9 सितंबर को जारी आदेश के पालन के भी निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा विभाग (Teachers department) इन प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, पदोन्नति और सेवानिवृत्ति नियमानुसार ही होंगे। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि संबंधित भर्ती में जिलावार दिव्यांगजनों के बैकलॉग के पदों की भर्ती के लिए आवश्यक विज्ञप्ति प्रकाशित करनी होगी।
जिला रिक्त पदों की संख्या
1. पौड़ी 30
2.चमोली 10
3. रुद्रप्रयाग 15
4.टिहरी 14
5. उत्तरकाशी 00
6. देहरादून 00
7. हरिद्वार 00
8. नैनीताल 00
9.अल्मोड़ा 124
10. बागेश्वर 45
11. चंपावत 19
12. पिथौरागढ़ 194
13. उधमसिंह नगर 100
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और रोजगार पाने में उनकी मदद करें। हम आपको नौकरियों से सम्बंधित ताज़ा अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।