उत्तरकाशी एवलांच: 8 और ट्रैकर्स एयरलिफ्ट किए गए, अब तक कुल 14 घायलों को निकाला गया

उत्तरकाशी एवलांच: उत्तरकाशी एवलांच में लापता लोगों का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। आज 8 और ट्रैकर्स को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। अब तक 14 घायलों का निकाला जा चुका है।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2022-10-05 13:42 IST

 8 ट्रैकर्स एयरलिफ्ट किए गए, अब तक कुल 14 घायलों को निकाला गया

उत्तरकाशी एवलांच: उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा में कल यानि की मंगलवार को उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा-2 में भयंकर हिमस्खलन हो गया था। भयंकर हिमस्खलन में लापता लोगों का लगातार आज भी रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। आज 8 और ट्रैकर्स को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। साथ ही अब तक कुल 14 घायलों का निकाला जा चुका है। उत्तरकाशी एवलांच हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी लगभग 24 ट्रैकर्स लापता है। लापता ट्रैकर्स का पता लगाने के लिए वायुसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की संयुक्त टीमें इन्हे बचाने के लिए संयुक्त रुप से आज सुबह से ही अभियान चला रही हैं।

रेस्क्यू किए गए ट्रैकर्स की पहचान दीप सिंह पुत्र कन्हैया लाल निवासी गुजरात, रोहित भट्ट पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी टिहरी गढ़वाल, सूरज सिंह निवासी उत्तरकाशी, सुनील लालवानी पुत्र बालचंद निवासी मुम्बई, आकाश पुत्र मुन्नालाल निवासी मुम्बई, अनिल कुमार(नायब सूबेदार, निम) पुत्र विद्याधर सिंह निवासी राजस्थान, मनीष अग्रवाल निवासी दिल्ली, कंचन सिंह निवासी चमोली, अंकित सिंह निवासी देहरादून, प्रदीप कुमार निवासी पश्चिम बंगाल, अंकुर शर्मा निवासी देहरादून, राकेश राणा निवासी उत्तरकाशी। (प्रशिक्षक), बबीता निवासी उत्तरकाशी (प्रशिक्षक),  रेखा निवासी उत्तरकाशी। (प्रशिक्षक) के रूप में इनकी पहचान हुई है।

उत्तरकाशी एवलांच हादसे पर उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से हिमालय पुत्री सविता कंसवाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने मई में ही माउंट एवरेस्ट फतह किया था। बाबा केदार पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति: शांति: शांति: उन्होने आगे कहा कि सभी बचाव टीमें लगी हुई हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी लोग सुरक्षित लौट आएं।

ट्रैकर्स दल में बतौर प्रशिक्षक शामिल एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल समेत चार लोगों की मौत हुई है। सविता कंसवाल ने इसी साल मई महीने में एवरेस्ट को फतह किया था।

Tags:    

Similar News