उत्तरकाशी नेलांग घाटी: चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी शीघ्र पूरी करने के निर्देश

सीमांत उत्तरकाशी जिले में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का सोमवार को  वायु सेना की टीम ने  निरीक्षण किया।टीम ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य अधूरे हैं,

Update: 2018-02-19 13:35 GMT
उत्तरकाशी नेलांग घाटी: चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी शीघ्र पूरी करने के निर्देश

देहरादून: सीमांत उत्तरकाशी जिले में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का सोमवार को वायु सेना की टीम ने निरीक्षण किया।टीम ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।

उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी में भारत-चीन सीमा पर आइटीबीपी व सेना के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। सेना व सेना को कोई अभियान चलाने में परेशानी न हो। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में 1165 मीटर लंबी व 30 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का निर्माण अभी चल रहा है। यह हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि ही नहीं, आपदा के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इसका 95 फीसद कार्य पूरा हो गया है और अब यहां एटीसी टावर, टर्मिनल, रनवे के बाहर दोनों ओर समतलीकरण जैसे कार्य होने हैं।

Tags:    

Similar News