सामने आया अजीबोगरीब मामला, घूम जाएगा दिमाग, केस दर्ज
इससे पहले भी शासन स्तर पर फर्जी पत्र जारी होने के मामले सामने आते रहे हैं। जिसमें एक बार फिर ऐसा एक पत्र जारी होने से परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया।;
देहरादून: देहरादून आरटीओ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक तबादला आदेश विवादों का कारण बन गया। आरटीओ दिनेश पठोई खुद कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में फर्जी आदेश के खिलाफ मुकदमा करवा रहे हैं।
जारी हुआ फर्जी ट्रांसफर लेटर
जानकारी करने पर पता चला कि परिवहन सचिव शैलेश बगोली के फर्जी आदेश पर साइन हुए हैं। जिसके बाद आरटीओ सचिवालय के अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली भी गए। वहां भी मुकदमा दर्ज कराएंगे।
ये भी पढ़ें- कानपुर शेल्टर होम केस: यूपी सरकार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार को किया सस्पेंड
आपको बता दें कि आरटीओ देहरादून दिनेश का ही पत्र में तबादला किया गया था। जिसके बाद से शासन से बात करने के बाद आरटीओ ने कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया।
आरटीओ ने दर्ज कराया मुकदमा
आपको बता दें कि इससे पहले भी शासन स्तर पर फर्जी पत्र जारी होने के मामले सामने आते रहे हैं। जिसमें एक बार फिर ऐसा एक पत्र जारी होने से परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें- कानपुर शेल्टर होम केस: यूपी सरकार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार को किया सस्पेंड
जिसके बाद आरटीओ देहरादून ने शासन में बात कर इस पत्र के बारे में जाना तो पता चला कि यह पत्र शासन से जारी नहीं किया गया है। जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश के बाद आरटीओ ने कोतवाली पहुंचकर मामले में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की है।
रिपोर्ट- अवनीश जैन