वर्ल्ड स्किल कॉम्पटीशन में भाग लेगा उत्तराखंड, तैयारियां शुरू
वर्ष 2019 में रूस के कजान में होने वाले वर्ल्ड स्किल कॉम्पटीशन में उत्तराखंड भी हिस्सा लेगा। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। उत्तराखंड कौशल विकास निगम ने इसका जिम्मा संभाला है। निगम युवाओं को इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा।
देहरादून: वर्ष 2019 में रूस के कजान में होने वाले वर्ल्ड स्किल कॉम्पटीशन में उत्तराखंड भी हिस्सा लेगा। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। उत्तराखंड कौशल विकास निगम ने इसका जिम्मा संभाला है। निगम युवाओं को इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा।
इस संबंध में मंगलवार को देहरादून के राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यशाला आयोजित की गई। वर्ल्ड स्किल कॉम्पटिशन से पहले उत्तराखण्ड में कुमाऊं और गढ़वाल मण्डल स्तर पर और उसके बाद राज्य स्तर पर स्किल कॉम्पटीशन मार्च 2018 के अन्त तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद जोनल स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल कॉम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा।
उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमेन्ट मिशन के परियोजना निदेशक डॉक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने एनएसडीसी के सहयोग से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में प्रौद्यौगिकी संस्थान, पंतनगर, GBPEC,पौड़ी, BTKIT, द्वाराहाट, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के चार संगठक इंजीनियरिंग सस्थानों के निदेशकों, कुलसचिव, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, आईटीआई के प्रधानाचार्यो और सभी 13 जनपदों के सेवायोजन अधिकारी, विभिन्न ओद्यौगिक इकाईयों के प्रतिनिधि, DIT एवं Graphic Era विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मौजूद थे।
एनएसडीसी के प्रतिनिधियों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान, पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित हैं। जिनके माध्यम से 10 तकनीकी क्षेत्रों (ऑटोबॉडी रिपेयर, कार पेंटिंग, वेल्डिंग, ब्यूटी थैरेपी, हेयर ड्रेसिंग, कुकिंग, रेस्टोरेंट सर्विस, सीएडी, मोबाइल रोबोटिक्स) में कुशल युवाओं को चिन्ह्ति कर स्किल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।