Raebareli News : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दबंगों ने एक ही परिवार पर बोला हमला, सात घायल
Raebareli News : एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।;
Raebareli News : रायबरेली। जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया, जिसमें करीब 7 लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएससी जटवा टप्पा पहुंचाया जिसमें एक की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह पूरा मामला गुरूबक्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बजरंगबली गांव का है।
सुनील कुमार पुत्र बल्लू, रमेश कुमार पुत्र बल्लू, विद्या देवी पत्नी बल्लू, अनिल कुमार पुत्र बल्लू, रीता पत्नी सुनील कुमार, अंजू पत्नी रमेश, रामविलास पुत्र बालेश्वर, सुनील कुमार पुत्र बल्लू घायल हो गए। जिसमें से सुनील कुमार को हाल गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।