Lucknow Video: लखनऊ के कब्रिस्तान में घुसा मोती झील का पानी, सड़ती लाशों से आ रही बदबू, कोई नहीं देखने वाला

Lucknow Video: कब्रिस्तान में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है। इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।

Update:2023-08-19 19:00 IST

Lucknow Video: लखनऊ। लखनऊ के ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में मोती झील का पानी घुस गया। मोती झील का पानी घुसने से सैकड़ों कब्र पानी में डूब गई हैं। कब्रिस्तान में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है। इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। मोती झील का पानी ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में चारो तरफ भरा हुआ है। आखिर यह पानी कैसे भरा इसको लेकर भी लोगों में चर्चा है। एक दिन में तो यह पानी भरा नहीं होगा। इसको लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। मोती झील का पानी जब यहां भरना शुरू हुआ तो क्या किसी ने जिम्मेदार ने इसको लेकर प्रशासन को सूचित किया।

कब्रिस्तान में झील का पानी घुसने से लोगों में काफी आक्रोश है। कुछ लोग कब्रिस्तान पहलं और मृतकों के कब्र को देखा। कई कब्र में पानी लग गया था तो वहीं कई जगहों से बदबू आ रही थी। बताया जा रहा है कि यह पानी काफी दिनों से लगा हुआ है। इसी जिम्मेदारों की लापरवाही ही कही जाएगी कि मोती झील का पानी कब्र में घुस गया और उसके लिए समय रहते कोई प्रयास नहीं किया गया। अब इस मामले में अधिकारी अपनी जवाबदेही से बचते नजर आ रहे हैं। यहां एक सवाल यह उठ रहा है कि आखिर मोती झील का पानी कब्रिस्तान तक कैसे पहुंच गया।

Tags:    

Similar News