PM Modi Video: देखें कैसे पीएम मोदी ने खोली Congress की पोल, जमकर वायरल हुआ वीडियो

Narendra Modi Vs Congress Video: रायपुर में विपक्षियों पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले-यदि वे भ्रष्टाचारी हैं तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी;

Update:2023-07-07 18:16 IST

Narendra Modi Vs Congress Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो कभी एक-दूसरे पानी पी-पी कर कोशते थे आज एकसाथ आने की बहाने खोजने लगे हैं। उन्हें लगता है कि वे ऐसा करके मोदी को डरा देंगे। मोदी को डिगा पाएंगे। देश के प्रत्येत भ्रष्टाचारी को कान खोल कर सुन लेना चाहिए कि यदि वे भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी है। जिसने गलत किया है वो बचेगा नहीं। मेरे पास जो कुछ है वो सब देश का दिया हुआ है। यही कारण है कि मै ये बोल पा रहा हूं। वे मेरे पीछे पड़ेंगे लेकिन उन्हें नहीं पता कि जो डिग जाए वो मोदी नही है।

Tags:    

Similar News