Agra News: बिजली ना आने से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, सड़क पर खाली बर्तन रखकर किया प्रदर्शन
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बिजली ना आने से परेशान ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। नरीपुरा विद्युत फीडर के सामने जाम लगा दिया। सड़क पर खाली बर्तन रख कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 15 दिन से नहीं आ रही है नरीपुरा गांव में बिजली।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बिजली ना आने से परेशान ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। नरीपुरा विद्युत फीडर के सामने जाम लगा दिया। सड़क पर खाली बर्तन रख कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला शमशाबाद ब्लॉक के नरीपुरा गांव का है। गांव में पिछले करीब 15 दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। दिन के वक्त ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। रात के समय घुप्प काला अंधेरा महिलाओं और बच्चों को डराता है। बिजली ना आने से परेशान ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन शिकायत पर अब तक सुनवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में जब ग्रामीणों को कोई रास्ता नहीं सूझा तो ग्रामीणों ने शमशाबाद बाईपास रोड स्थित विद्युत फीडर के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर करीब 15 दिन से खराब पड़े हैं ।
गांव में बिजली नहीं आ रही है। अंधेरे में मोमबत्ती और लालटेन से काम चलाना पड़ रहा है। शिकायत करने पर भी विद्युत विभाग के कर्मचारी उनकी शिकायत नहीं सुन रहे हैं। आरोप है कि लाइट सही करने की एवज में ग्रामीणों से रुपए मांगे जा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सड़क पर जाम लगा दिया। काफी देर तक वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समस्या समाधान का आश्वासन देकर शांत करा दिया है। लेकिन ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया है अगर 24 घंटे में गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो वह फिर से जाम लगाकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक कि विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठीक नहीं हो जाएगी।
लगी रही वाहनों की लंबी कतार-
शमशाबाद बाईपास रोड पर जाम के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। शमशाबाद पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद कहीं जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और जाम खुल पाया। इसके बाद वाहन चालक अपने गंतव्य तक रवाना हो पाए।