Lucknow News: राजभवन के गेट नंबर 2 पर बन रहे नये गेट में लगी भीषण आग
Lucknow News: राजभवन की ड्यूटी के लगे पुलिसकर्मियों ने आनन-फ़ानन राजभवन में लगे फ़ायर ब्रिगेड के ज़रिये बुझाई आग।
Lucknow News: राजभवन के गेट नंबर 2 पर बन रहे नये गेट में लगी भीषण आग, नये गए पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। अचानक से तार में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। राजभवन की ड्यूटी के लगे पुलिसकर्मियों ने आनन-फ़ानन राजभवन में लगे फ़ायर ब्रिगेड के ज़रिये बुझाई आग।
कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से पाया काबू
शॉर्ट सर्किट से राजभवन के गेट पर अचानक आग लग गई। वहीं, लपटे उठती देख आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और काम में लगे मजदूरों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। बता दें कि राजभवन के गेट नंबर दो पर नए गेट का निर्माण हो रहा है। यहां बड़ा गेट बनाया जा रहा है। इसी के तहत वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फिलहाल, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना हादसा और बड़ा हो जाता।
फायर विभाग को नहीं दी गई सूचना
राजभवन के गेट पर आग लगने की सूचना फायर विभाग को नहीं दी गई। सीएफओ मंगेश कुमार ने न्यूजट्रैक से बातचीत में बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है। संभवतः आग पर काबू पा लिया गया होगा इस वजह से विभाग को सूचित नहीं किया गया है। वहीं, राजभवन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और काम में लगे मजदूरों ने अपनी सूझबूझ से हादसा और विकराल होने से रोक लिया।