T20 World CUP 2021 IND VS PAK: 24 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक का मैच, जानें कब कहां कितने बजे से होगा मुकाबला और हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नांमेंट में अबतक पांच बार आमने सामने आ चुके हैं। लेकिन इन पांच मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई है।;

Written By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-17 22:11 IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाक कप्तान बाबर आजम की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। टी20 विश्व कप (T20 World CUP 2021) में टीम इंडिया का पहला मुकाबला सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान (T20 World CUP 2021 India VS Pakistan) से होगा। चलिए आज जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच (India VS Pakistan Match) का पूरा विवरण और दोनों टीमों के बीच कितनी बार मुकाबला हुआ किस टीम को सबसे अधिक बार जीत मिली है। इसके साथ ही दोनों टीमों की ताकत और प्लेइिंग इलेवन के बारे में...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत बनाम पाकिस्तान मैच का पूरा विववण (ICC T20 World CUP 2021India VS Pakistan Match)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World CUP 2021): सुपर 12 का चौथा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा

तारीख (Date): 24 अक्टूबर 2021

समय (Time): भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

स्थान ( Venue): यूएई (UAE) का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का लाइव स्ट्रीमिंग: ICC T20 World CUP 2021 Live Streaming: टीम इंडिया और पाकिस्तान का लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और हॉटस्टार डिज्नी प्लस (Hotstar Disney+) पर देख सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकार्ड (India VS Pakistan Head To Head Record)

भारत और पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नांमेंट में अबतक पांच बार आमने सामने आ चुके हैं। लेकिन इन पांच मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के साथ पांच मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 4 मैचों में जीत मिली है। बल्कि एक मुकाबला टाई रहा है। भारत ने पाकिस्तान से आईसीसी 20 वर्ल्ड कप में पहला मैच साल 2007 विश्व कप में खेला था।

जिसमें पाकिस्तान भारत के खिलाफ वह मुकाबला टाई कराने में कामयाब रहा था। लेकिन आईसीसी टी20 विश्वकप 2007 के फाइनल में भारत का मुकाबला फिर पाकिस्तान से हुआ। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर टी20 विश्वकप का पहला खिताब अपने नाम किया था।

भारत ने पाकिस्तान के साथ अपना तीसरा मुकाबला साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप में खेला। जिसमें टीम इंडिया ने फिर पाकिस्तान को 8 विकेटों से हराया। इस मैच में कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कर रहे थे।

टी20 विश्वकप में भारत ने चौथा मैच साल 2014 में पाकिस्तान के साथ खेला। लेकिन इस बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से करारी मात दी।

भारत ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था। जहां पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराया था।

टी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का उच्चतम और न्यूनतम स्कोर

टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ उच्चतम स्कोर 157 रन

• टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 119 रन

पाकिस्तान का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 118

पाकिस्तान का भारत के खिलाफ उच्चतम स्कोर 157 रन

भारत का तीनों आक्रामण काफी मजबूत

अगर हम टीम इंडिया के ताकत की बात करें तो भारतीय टीम का बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों आक्रामक काफी मजबूत है। भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो भारत की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे। दोनों ही बल्लेबाजों ने आईपीएल में यूएई के विकेटों पर अच्छी बल्लेबाजी की है।

• केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में 600 रनों से अधिक बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी आईपीएल के इस सीजन में की है।

• वहीं तीसरे नंबर की बात करें तो कप्तान विराट कोहली खुद बल्लेबाजी करेंगे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ करीब हर मैचों में रन बनाए हैं।

केएल राहलु और रोहित शर्मा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

वहीं अगर बात की गेंदबाजी अटैक की बात करेंगे को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करते नजर आएंगे। भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ शुरुआती विकेट टीम इंडिया को दिलाते हैं। वहीं दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करेंगे। बुमराह शुरुआत में गेंदबाजी करने के साथ साथ डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर्स से बल्लेबाजों को आउट करते हैं। वहीं टीम के साथ रविंद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे गेंदबाज हैं जो टीम को मध्य ओवरों में कम रन देने के साथ अहम विकेट दिलाते हैं। कुल मिलाकर बात करें तो भारत अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन के साथ पाकिस्तान को हराने के लिए 24 अक्टूबर को मैदान पर उतरेगा।

भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

टीम इंडिया की संभावित प्लेइिंग इलेवन (Team India Probable Playing 11)

1- विराट कोहली (कप्तान)

2- रोहित शर्मा (उपकप्तान)

3- श्रेयस अय्यर

4- ईशान किशन

5- केएल राहुल

6- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

7- भुवनेश्वर कुमार

8- जसप्रीत बुमराह

9- शार्दुल ठाकुर

10- रविंद्र जडेजा

11- हार्दिक पांड्या

पाकिस्तान का बल्लेबाजी आक्रामण कमजोर

वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में है। पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद और बाबर आजम जैसे बल्लेबाज है। जो टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

लेकिन इस सभी बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छे नहीं रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रामण मजबूत माना जाता है। लेकिन टीम में कोई स्टार गेंदबाज नहीं है। जिसने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया हो। पाकिस्तान के गेंदबाजी में हसन अली, उसमान कादीर, शाहनवाज दहानी, जैसे गेंदबाज हैं। लेकिन भारत के खिलाफ इन गेंदबाजों का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इसमें से बहुत से पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के साथ पहली बार मैच ही खेलेंगे।

पाकिस्तान की प्लेइिंग इलेवन (Pakistan Team Playing 11)

1- आसिफ अली

2- बाबर आजम (कप्तान)

3- मोहम्मद हफीज

4- सरफराज अहमद

5- हैदर अली

6- फखर जमान

7- हसन अली

8- शादाब खान

9- उसमान कादीर

10- शाहनवाज दहानी

11- शोएब मलिक

ind vs pak t20 world cup 2021 date,ind vs pak t20 world cup record, india vs pakistan t20 world cup history, india vs pakistan t20 world cup 2021 venue,india vs pakistan t20 world cup 2021 venue today, india vs pakistan t20 world cup 2021 stadium,india vs pakistan t20 world cup 2021 stadium name, india vs pakistan t20 world cup HEad to head, india vs pakistan t20 world cup head to head =, india vs pakistan t20 world cup player squad ,india vs pakistan t20 world cup player squad 2021, india vs pakistan t20 world cup player squad 2021 date, ind vs pak t20 world cup head to head, ind vs pak t20 world cup record,ind vs pak t20 world cup prediction 

Tags:    

Similar News