India Vs Namibia Highlights: भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया, रोहित और केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद नीमिबिया की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-11-08 19:12 IST

भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली और नीमिबिया के कप्तान की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

India Vs Namibia Live Score: आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 (Icc men's t20 world cup 2021) में आज  भारत और नीमिबिया के बीच (India Vs Namibia LIVE) जो कि यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा है। (India Vs Namibia From Dubai International Stadium) मैच की ताजा जानकारी लाइव क्रिकेट स्कोर, कमेंट्री और हाईलाइट्स के लिए (India Vs Namibia live cricket score,India Vs Namibia  commentary, and India Vs Namibia highlights of today's match ) जानने के लिए बने रहें newstrack.com के साथ हम आपको रखेंगे अपडेट।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद नीमिबिया की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। 

भारतीय टीम की प्लेइिंग इलेवन 

नीमिबिया की प्लेइिंग इलेवन 




Live Updates
2021-11-08 16:58 GMT

भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 54 रन बनाकर आउट हो गए। सुर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। 

2021-11-08 16:56 GMT

टीम इंडिया ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 131-1 रन बनाए हैं। केएल राहुल 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर सुर्य कुमार यादव 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

2021-11-08 16:51 GMT

भारत ने 14 ओवर में एक विकेट पर 122-1 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अपने अर्धशतक से 3 रन दूर हैं। केएल राहुल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

2021-11-08 16:46 GMT

भारतीय टीम ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 111-1 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। सुर्यकुमार यादव 13 रनों पर क्रीज पर जमे हैं। 

2021-11-08 16:42 GMT

भारत ने 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 105-1 रन बनाए हैं। केएल राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

2021-11-08 16:37 GMT

भारत ने 11 ओेवर में एक विकेट के नुकसान पर 97-1 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरे छोर पर सुर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। 

2021-11-08 16:29 GMT

भारत का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 9.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 86-1 रन है। 

2021-11-08 16:25 GMT

टीम इंडिया ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 77-0 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 55 रन और केएल राहुल 22 रन बना कर क्रीज पर जमें हैं। 

2021-11-08 16:23 GMT

टीम इंडिया का स्कोर आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 70-0 रन है। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। केएल राहुल 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

2021-11-08 16:18 GMT

भारत ने सात ओवर में 63-0 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से महज 5 रन दूर हैं। रोहित 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल 18 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News