काबुल : अफगानिस्तान के तखार प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि घटना चाह आब जिले में जुमे की नमाज के बाद हुई, जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकल रहे थे।
ये भी देखें:पाकिस्तान : नवाज की पत्नी ने लाहौर सीट से नामांकन दाखिल किया
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "नमाज के फौरन बाद, दो स्थानीय सरगनाओं के समर्थकों के बीच मस्जिद के गेट के पास गोलीबारी हुई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।"
तजाकिस्तान सीमा से लगे इस सुदूरवर्ती जिले में हुई इस वारदात के लिए जिले के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल हसीब ने गैर जिम्मेदार सशस्त्र समूहों को जिम्मेदार बताया है।