सीरिया के अलेप्पो में राकेट हमले में 11 लोगों की मौत
सीरिया के अलेप्पो शहर में रविवार को जिहादियों के रॉकेट हमले में कम से कम 11 लोग मारे गये;
दमिश्क: 14 अप्रैल सीरिया के अलेप्पो शहर में रविवार को जिहादियों के रॉकेट हमले में कम से कम 11 लोग मारे गये।
अलेप्पो शहर पर राष्ट्रपति बशर अल-असद का शासन है।
यह भी देखे: चीन में रासायनिक विस्फोट के संबंध में 17 और लोग हिरासत में
अलेप्पो देश के उत्तर में इदलिब के पास स्थित है। इदलिब प्रांत पर सीरिया के पूर्व अल-कायदा सहयोगी हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का दबदबा है।
भाषा