येरुशलम मुद्दे पर भारत सहित 128 देशों ने ट्रंप के फैसले के खिलाफ किया वोट

Update: 2017-12-22 04:15 GMT
येरुशलम मुद्दे पर भारत सहित 128 देशों ने ट्रंप के फैसले के खिलाफ किया वोट

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महसभा में येरुशलम को इजरायल की राजधानी का दर्जा देने के अमेरिका के फैसले को रद्द करने की मांग वाले प्रस्ताव को गुरुवार को पारित कर दिया गया। यह प्रस्ताव दो-तिहाई बहुमत से पारित हुआ। प्रस्ताव के पक्ष में भारत सहित 128 देशों ने वोट किया जबकि नौ देशों ने प्रस्ताव के विरोध में वोट किया। वहीं, इस दौरान 35 देश गैरहाजिर रहे।

गौरतलब है, कि ट्रंप ने इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों को आर्थिक मदद रोकने की धमकी दी थी। शायद इसी का नतीजा हो सकता है कि महसभा में मतदान के दौरान 35 देश नदारद रहे। इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में अरब समूह की ओर से यमन ने और इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से तुर्की ने प्रायोजित किया था।

अंतिम समय तक भारत ने रखा सस्पेंस

येरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद फैसले पर भारत ने अंतिम समय तक सस्पेंस बनाए रखा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार दोपहर को इस संबंध में भारत के रुख के सवाल पर मीडिया से कहा, कि' मुझे लगता है कि मतदान होने तक का इंतजार करना चाहिए। आपको पता चल जाएगा कि हम किस दिशा में वोट करने जा रहे हैं।'

अमेरिका इस दिन को याद रखेगा

दूसरी तरफ, मतदान के ठीक बाद अमेरिका का गुस्सा दिखा। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हैले ने इस फैसले की आलोचना की। कहा, 'अमेरिका इस दिन को याद रखेगा।' हैले ने कहा, कि 'एक संप्रभु देश के तौर पर अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने की वजह से संयुक्त राष्ट्र महासभा में उस पर हमला हुआ है।'

Tags:    

Similar News