195 दिन-160 प्रयोग: ये 3 अंतरिक्षयात्री इस तरह करेंगे मिशन को पूरा, पहुंचे स्पेस स्टेशन

तीन अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया है। ये तीनों अंतरिक्ष यात्री रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस द्वारा सोयुज एमएस-16 रॉकेट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजे गए हैं।

Update: 2020-04-10 08:39 GMT
195 दिन-160 प्रयोग: ये 3 अंतरिक्षयात्री इस तरह करेंगे मिशन को पूरा, पहुंचे स्पेस स्टेशन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से इस समय पूरी धरती जूझ रही है। लेकिन अब धरती को अन्य किसी मुसिबत का सामना न करना पड़े, इसलिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station- ISS) भेजा गया है। ये तीनों अंतरिक्ष यात्री रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस (Roscosmos) द्वारा सोयुज एमएस-16 रॉकेट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजे गए हैं। ये तीनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष अड्डा पहुंच चुके हैं।

ये अंतरिक्ष यात्री पहुंचे ISS

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले तीन अंतरिक्ष यात्रियों में- अमेरिका के क्रिस कैसिडी और रूस के अनातोली इवानिशिन और इवान वागनर शामिल हैं। कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से इनका अंतरिक्ष यान रवाना हुआ, जो कि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 2 बजकर 13 मिनट पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे।



यह भी पढ़ें: ये लिंक कर देगा बर्बाद: कोरोना के बीच खाली हो रहा बैंक अकाउंट, रहें सावधान

कोरोना के चलते मिशन की लॉन्चिंग में बदलाव

बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी फैलने के चलते इस मिशन की लॉन्चिंग में थोड़ा बदलाव किया गया था। आमतौर पर पहले अंतरिक्ष यात्री मिशन की लॉन्चिंग से पहले मीडिया से मिलते हैं और उसेक बाद अपनी फैमिली से मिलते हैं। लेकिन कोरोना के चलते यात्रा पर लगाए गए बैन के चलते ऐसा नहीं हुआ।

फैमिली से न मिलने का मलाल

अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री क्रिस कैसिडी का कहना है कि उनके जैसे ही उनके साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जा रहे दूसरे Astronauts को भी अपनी फैमिली से न मिलने का दुख है।

यह भी पढ़ें: कोरोना फाइटर्स ने की मॉकड्रिल, वायरस से लड़ने को तैयार है जनपद

स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं 6 Astronauts

तीनों Astronauts के स्पेस स्टेशन जाने के बाद अब वहां पर कुल मिलाकर 6 अंतरिक्ष यात्री हो चुके हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहले से ही अमेरिका के एंड्रयू मॉर्गन और जेसिका मीर मौजूद हैं। इनके अलावा रूस के ओलेग स्क्रीपोचका भी वहां पर पहले से मौजूद हैं। यह तीनों 17 अप्रैल को सोयुज एमएस-15 कैप्सूल से धरती के लिए रवाना होंगे।

195 दिनों में करेंगे 160 प्रयोग

जो तीन Astronauts अभी इंटनेशनल स्पेस स्टेशन गए हैं, वे सभी 195 दिनों तक वहां रहेंगे। इस दौरान तीनों 160 तरह के एक्सपेरिमेंट्स करेंगे। इनमें पृथ्वी विज्ञान, मानव शोध, बायोलॉजी, भौतिकी और टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट जैसे प्रयोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में मिला करोड़ों का खजाना, अलीगढ़ में मच गई लूट, ग्रामीण हुए मालामाल

प्राकृतिक आपदाओं की भी देंगे जानकारी

इसके अलावा तीनों अतंरिक्ष यात्री ISS से धरती की ओर आने वाली प्राकृतिक आपदाओं (Natural disasters) की जानकारी भी साझा करेंगे। वहीं इस साल मई में भी स्पेसएक्स की तरफ से भी दो अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन भेजे जा सकते हैं। बता दें कि यह पहले निजी लॉन्च होगा। स्पेस स्टेशन पहुंचे ये तीनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के कैप्सूल से आने वाले Astronauts का अंतरिक्ष अड्डे पर स्वागत करेंगे।

अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री क्रिस कैसिडी और रूस के अनातोली इवानिशिन की ये तीसरी अंतरिक्ष उड़ान है। जबकि वैगनर की यह पहली अंतरिक्ष उड़ान है। ये तीनों अंतरिक्ष यात्री करीब 6 घंटे का सफर करके इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: 10 दिनों से लालू यादव ने खुद को यहां पर कर रखा है कैद, सामने आई ये बड़ी वजह

Tags:    

Similar News