सीरियाई शासन और रूस के हवाई हमलों में 25 नागरिकों की मौत

पश्चिमोत्तर सीरिया में सरकार के नियंत्रण से बाहर वाले क्षेत्र में सीरियाई शासन और उसके सहयोगी रूस द्वारा किए गए हवाई व रॉकेट हमलों में सात बच्चों सहित 25 नागरिकों की जान चली गई।

Update:2019-06-11 12:41 IST

बेरूत: पश्चिमोत्तर सीरिया में सरकार के नियंत्रण से बाहर वाले क्षेत्र में सीरियाई शासन और उसके सहयोगी रूस द्वारा किए गए हवाई व रॉकेट हमलों में सात बच्चों सहित 25 नागरिकों की जान चली गई।

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के युद्ध निगरानी समूह ने बताया कि पश्चिमोत्तर सीरिया में सीरियाई शासन और रूस द्वारा किए गए हवाई और रॉकेट हमलों में सात बच्चों सहित 25 नागरिकों की मौत हुई है। इनमें से 13 लोगों की मौत सोमवार को इदलिब में जबाला गांव में हुए हवाई हमलों के दौरान गई।

यह भी पढ़ें......द.कोरिया की पूर्व प्रथम महिला और महिला अधिकार कार्यकर्ता ली ही हो का निधन

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने बताया कि अप्रैल अंत से अभी तक यहां ऐसी हिंसात्मक घटनाओं में 360 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें......पाकिस्तान की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर, ऑस्ट्रेलिया वापसी को बेकरार

वहीं संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि हिंसा के कारण 2,70,000 लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए और करीब 24 स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हुई हैं।

(एएफपी)

 

 

Tags:    

Similar News