Turkey News: तुर्की रिसॉर्ट अग्निकांड में अब तक 76 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Turkey News: तुर्की के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र स्थित एक स्की रिसॉर्ट के होटल में मंगलवार को आग लग गई थी। जिसमें कई लोगों की जान चली गई।;
Turkey News: मंगलवार को तुर्की के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के एक स्की रिसोर्ट के होटल में आग लग गई। यह आग इतनी ज्यादा बड़ी थी कि इसमें जलकर 76 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों से ज्यादा लोग इस आग में जलाकर घायल हो गए हैं। तुर्की के गृह मंत्री येरलिकाया का कहना है कि जितने भी लोग मरे है उनमें से 45 की पहचान की जा चुकी है। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस घटना की जांच में अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
गृह मंत्री इस घटना को लेकर कहा कि मंगलवार को जो आग लगी है उसमें बहुत लोग घायल हो गए हैं। मामले के निरिक्षण के समय बहुत हुआ सबसे ज्यादा दुर्भाग्य इस बात का रहा कि होटल में आग लगने से 76 लोगों की मौत हो गई।
12 मंजिला होटल में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मंगलवार को सुबह करीब साढ़े तीन बने के आसपास बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में आग लगी थी। आग के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारी जांच कर रहे है। वहीं गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने कहा कि आग लगने की घबराहट देखकर कुछ लोग इमारत से कूद गए जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस होटल में करीब 234 मेहमान रुके हुए थे। होटल की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक़ घटना के वक्त होटल में सब सो रहे थे। लेकिन जैसे ही होटल में आग लगी सब बाहर निकलकर भागने लगे। उन्होंने आगे यह भी बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने खुद लगभग बीच मेहमानों को बाहर निकाला था। इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक़ आग लगने से होटल में धुंआ भर गया था इसीलिए जितने भी मेहमान थे उन्हें रास्ता ढूंढने में मुश्किल हो रही थी।