फिलीपीन में आतंकवादियों के चंगुल से एक व्यक्ति भागा, एक डूबा और तीसरे को गोली मारी
क्षेत्रीय सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने बताया कि पिछले दो दिनों में दक्षिण सुलु प्रांत में सिमुसा द्वीप पर फिलीपीनी नौसैनिकों द्वारा बचाने की कोशिश के दौरान दो इंडोनेशियाई और एक मलेशियाई व्यक्ति अलग-अलग भाग गए।;
मनीला: दक्षिण फिलीपीन में मुस्लिम आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाया गया एक इंडोनेशियाई व्यक्ति उनके चंगुल से आजाद हो गया जबकि दूसरा बंधक डूब गया और एक मलेशियाई बंधक को भागने की कोशिश में गोली मार दी गई।
ये भी देखें:नवरात्रि स्पेशल: कलश स्थापना का महत्व और इसके फायदे
क्षेत्रीय सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने बताया कि पिछले दो दिनों में दक्षिण सुलु प्रांत में सिमुसा द्वीप पर फिलीपीनी नौसैनिकों द्वारा बचाने की कोशिश के दौरान दो इंडोनेशियाई और एक मलेशियाई व्यक्ति अलग-अलग भाग गए।
आतंकवादी समूह अबू सय्याफ के चंगुल में अब कम से कम तीन और बंधक है। इस आतंकवादी समूह को धमाकों, फिरौती के लिए अपहरण, वसूली और सिर कलम करने के नृशंस इतिहास के कारण अमेरिका और फिलीपीन ने आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर रखा है।
नौसैनिकों ने जब बृहस्पतिवार को मलेशियाई व्यक्ति को बचाने की कोशिश की तो उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी।
ये भी देखें:जापान में रिलीज होगी श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म ‘साहो’
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस मलेशियाई व्यक्ति को विमान से जंबोआंग शहर ले जाया गया जहां उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।