Afghanistan: कुंदुज शहर में जबरदस्त हिंसा, 11 की मौत, 39 लोग घायल

Afghanistan Violence: अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में भड़की हिंसा में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-08-07 16:13 IST

अफगानिस्तान पुलिस (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Afghanistan Violence: अफगानिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुंदुज शहर में भड़की हिंसा में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हिंसा में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस बात की जानकारी कुंदुज सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख एहसानुल्ला फाजली ने दी है। 

वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जा बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान तेजी से अफगानिस्तान में अपने पैर पसार रहा है। इस बीच खबर है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की दूसरी प्रांतीय राजधानी शेबर्गन शहर पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। बता दें कि इससे पहले भी तालिबान अफगानिस्तान में कई क्षेत्रों में कब्जा कर चुका है। 

तालिबान ने की सरकारी मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या

इससे पहले शुक्रवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने बड़ा हमला करके सरकारी मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या कर दी। आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय ने बताया कि मेनापाल की हत्या शुक्रवार की नमाज पढ़ते वक्त की। तालिबान लगातार अफगानिस्तान पर अपने जुल्म ढा रहा है। जिससे परेशान होकर लोग देश छोड़ने का मन बना चुके हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News