Donald Trump: ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत को मिली खासी अहमियत, दिग्गजों के साथ सबसे आगे की पंक्ति में बैठे विदेश मंत्री जयशंकर
Donald Trump Swearing-In Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे जयशंकर को दुनिया के दिग्गजों के साथ सबसे आगे की पंक्ति में बैठाया गया था।;
Donald Trump Swearing-In Ceremony: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की सत्ता एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में आ गई है। चार साल बाद उनकी फिर सत्ता में वापसी हुई है और उन्होंने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। अमेरिका में बर्फीला मौसम होने के कारण यूएस कैपिटल के अंदर ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एक उल्लेखनीय बात यह भी रही कि इस दौरान भारत को काफी अहमियत दी गई।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे जयशंकर को दुनिया के दिग्गजों के साथ सबसे आगे की पंक्ति में बैठाया गया था। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़ते महत्व से जोड़कर देखा जा रहा है। कूटनीतिक जानकारों के मुताबिक इसे बदलते भारत की नई तस्वीर के रूप में देखा जा सकता है।
विदेश मंत्री जयशंकर को सबसे आगे की पंक्ति में बिठाया
यूएस कैपिटल के अंदर आयोजित ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई दिग्गज नेता और प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमेरिका की ओर से भारत को काफी महत्व दिया गया। पोडियम पर ट्रंप के शपथ लेने के दौरान उनके ठीक सामने विदेश मंत्री जयशंकर बैठे हुए थे।
शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरों में जयशंकर सबसे आगे की पंक्ति में बैठे हुए दिखे। इसे बदलते भारत की बदलती तस्वीर के रूप में देखा जा रहा है। जयशंकर की पंक्ति में ही इक्वाडोर के राष्ट्रपति और दुनिया के कई और दिग्गज नेता भी बैठे हुए थे। जानकार सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्री जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष संदेश का लेटर लेकर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।
अमेरिका की ओर से भारत को मिला खासा महत्व
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने एक्स हैंडल पर कई तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि इस समारोह का हिस्सा होना मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़े सम्मान की बात है।
इन तस्वीरों से समझा जा सकता है कि अमेरिका की ओर से भारत को कितनी अहमियत दी गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सबसे आगे की पंक्ति में बिठाना कूटनीतिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के शपथ लेने के बाद ट्रंप मंच से सीधे जयशंकर की ओर मुखातिब हुए। इससे साफ हो गया कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल रहा है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को काफी महत्व दिया जा रहा है।
पीएम मोदी ने साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई
इससे पहले भी दुनिया के अन्य देशों में आयोजित राष्ट्राध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के दिग्गज नेता शिरकत करते रहे हैं और भारत को काफी महत्व मिलता रहा है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन नेताओं में शामिल हैं जो दुनिया के अन्य देशों में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। उन्होंने ट्रंप को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।