टोरंटो : टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकरा गए, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। शुक्रवार की रात को सनविंग एयरलाइन्स का एक विमान टर्मिनल-3 के गेट से पीछे जाते समय वेस्टजेट एयरलाइन के विमान बोइंग 737-800 से टकरा गया।
ये भी देखें :स्पाइसजेट 1.5 लाख करोड़ रुपए में बोइंग से खरीदेगा 205 विमान
वेस्टजेट विमान के 168 यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। घटना के समय तापमान शून्य से 21 डिग्री सेल्सियस नीचे था।
सनविंग के विमान में इस घटना के तुरंत बाद आग लग गई लेकिन उस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। विमान में क्रू सदस्य और यात्री मौजूद नहीं थे।