Earthquake Alert: कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Earthquake Alert: शनिवार को केमैन आइलैंड के दक्षिण-पश्चिम में कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-09 11:21 IST

Earthquake Alert

Earthquake Alert: कैरेबियन सागर में शनिवार शाम 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसका केंद्र केमैन द्वीप के पास, होंडुरास से 209 किलोमीटर उत्तर में स्थित था। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने शुरुआत में कैरेबियन और होंडुरास के उत्तरी इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की। प्यूर्टो रिको और वर्जिन आइलैंड्स को भी अलर्ट किया गया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप के केंद्र से 620 मील के भीतर तटीय क्षेत्रों में खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं, जिनमें केमैन द्वीप, जमैका, क्यूबा, मैक्सिको, होंडुरास, निकारागुआ, बहामास, बेलीज, कोस्टा रिका, हैती, पनामा और ग्वाटेमाला शामिल हैं।

यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने क्यूबा के तटीय इलाकों में 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई, जबकि होंडुरास और केमैन द्वीप में 0.3 से 1 मीटर की लहरों की आशंका जताई गई। हालांकि, बाद में अधिकांश सुनामी चेतावनियां हटा दी गईं, लेकिन समुद्र के जल स्तर में हल्के उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है। इस बीच, होंडुरास, क्यूबा, डोमिनिकन गणराज्य, प्यूर्टो रिको और केमैन द्वीप सहित कई देशों ने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

भूकंप आने की वजह क्या है 

भूकंप आने का मुख्य कारण होता है धरती के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेट में कंपन पैदा होना। बता दें कि धरती के नीचे टेक्टोनिक प्लेट एक-दूसरे से टकरा जाते हैं, जिसकी वजह से जोरदार कंपन पैदा होती, जिसे हम भूकंप के झटके के तौर पर महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में वैज्ञानिकों कहते हैं कि हमें किसी सुनसान जगह पर चले जाना चाहिए। इसके अलावा अगर घर के अंदर ही मौजूद हो तो किसी टेबल, कुर्सी या बेड के नीचे छिप जाना चाहिए, जिससे अगर कोई भी चीज गिरे तो वो सीधा शरीर को चोट न पहुंचा सके। 

Tags:    

Similar News