अमेरिकी सीनेट ने रूस के खिलाफ नए बैन को दी मंजूरी, ट्रंप भी कुछ नहीं कर पाएंगे

अमेरिका की सीनेट (संसद) ने रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी है, साथ ही यह प्रावधान किया है कि कांग्रेस की समीक्षा के बिना ट्रंप इन प्रतिबंधों को नहीं हटा सकते।;

Update:2017-06-13 16:05 IST
अमेरिकी सीनेट ने रूस के खिलाफ नए बैन को दी मंजूरी, ट्रंप भी कुछ नहीं कर पाएंगे

वाॅशिंगटन: अमेरिका की सीनेट (संसद) ने रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी है, साथ ही यह प्रावधान किया है कि कांग्रेस की समीक्षा के बिना ट्रंप इन प्रतिबंधों को नहीं हटा सकते।

प्रतिबंधों की रूपरेखा सोमवार रात तय की गई, जिसके मुताबिक मॉस्को के आदेश पर साइबर हमले की गतिविधियों को अंजाम देने वाले, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार को हथियारों की आपूर्ति करने वाले तथा रूसी खुफिया तथा रक्षा विभाग से संबंध रखने वालों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें ... ISIS ने दी रमजान के दौरान आतंकवादी हमलों की धमकी

अगर राष्ट्रपति इन प्रतिबंधों को हटाने या उनमें ढील देने का फैसला करते हैं, तो कांग्रेस को उसकी समीक्षा करने के लिए 30 दिनों की मोहलत दी गई है।

कुल मिलाकर, यह विधेयक उन प्रतिबंधों को हटाने की प्रक्रिया को और जटिल बनाता है, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहले ही रूस पर लगा रखा है। साथ ही यह मौजूदा सरकार को प्रतिबंधों को रूस की अर्थव्यवस्था तक विस्तार देने की मंजूरी देता है।

यह भी पढ़ें ... अब तो डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भी दर्ज हो गया मुकदमा, लेकिन क्यों भाई ?

सीनेटरों ने सीनेट में रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से संबंधित विधेयक को ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के विधेयक से अलग पेश किया।

दोनों ही प्रस्तावों पर विधायिका की चर्चा के तहत इस सप्ताह मतदान हो सकता है। रिपब्लिकन सांसद मॉस्को के खिलाफ प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने के अनिच्छुक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें ... हैकिंग विवाद: अमेरिका ने निकाला 35 रूसी राजनयिकों को, पुतिन का भी पलटवार

सीनेट में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता चुक शुमर ने विधेयक की प्रशंसा की और प्रतिनिधि सभा से अपील की कि वह इसे जल्द से जल्द पारित करें।

उन्होंने कहा, "इन प्रतिबंधों के अतिरक्त रूस को शक्तिशाली तथा द्विदलीय बयान भी भेजा जाएगा।"

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News