इस देश ने भारत से सटे इलाकों में मोबाइल नेटवर्क किया बंद, एक करोड़ लोग प्रभावित
बांग्लादेश और भारत बोर्डर पर तनाव बढ़ गया है। सरकार के निर्देश के बाद बांग्लादेश-भारत सीमा के आसपास लगे सभी मोबाइल नेटवर्क बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश से क्षेत्र के दो हजार मोबाइल टावर प्रभावित होंगे। वहीं यहां बसे एक करोड़ मोबाइल यूजर्स पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा।;
बांग्लादेश और भारत बोर्डर पर तनाव बढ़ गया है। सरकार के निर्देश के बाद बांग्लादेश-भारत सीमा के आसपास लगे सभी मोबाइल नेटवर्क बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश से क्षेत्र के दो हजार मोबाइल टावर प्रभावित होंगे। वहीं यहां बसे एक करोड़ मोबाइल यूजर्स पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा।
बांग्लादेश ने बंद किये भारत की सीमा से सटे मोबाइल नेटवर्क:
दरअसल, बांग्लादेश टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन (बीटीआरसी) ने दोनों देशों की सीमा के आसपास लगे सभी मोबाइल नेटवर्क बंद करने का आदेश दिया है। इसके तहत भारत से लगती सीमाओं के 1 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी मोबाइल टावर सोमवार को ही बंद कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: हुआ बड़ा एलान: अब पाकिस्तान की हो जाएगी खटिया खड़ी
क्यों बंद किये गये मोबाइल नेटवर्क:
जानकारी के मुताबिक़, बांग्लादेश सरकार के निर्देश पर मोबाइल नेटवर्क को बंद किया गया है। इस बारे में बीटीआरसी के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर ने जानकारी दी, 'सरकार की ओर से जारी एक उच्च स्तरीय निर्देश के बाद बॉर्डर नेटवर्क को बंद करने का आदेश दिया गया है।' वहीं बांग्लादेश की एक सेलफोन कंपनी में काम करने वाले अधिकारी ने बताया, 'सरकार से निर्देश मिलने के बाद फौरन इस पर अमल शुरू कर दिया गया है।'
करोड़ों मोबाइल यूजर्स होंगे प्रभावित होंगे:
गौरतलब है कि बॉर्डर क्षेत्र में लगभग दो हजार मोबाइल फोन टावर हैं। नहीं सभी को बंद कर दिया गया है। इससे बॉर्डर इलाके के लगभग एक करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे। वहीं ग्रामीण फोन, टेलीटॉक, रोबी और बांग्लालिंक कंपनियों को इससे जुड़े निर्देश जारी कर दिए गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए और देश की सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर इलाके में अगला आदेश जारी होने तक मोबाइल नेटवर्क बंद रखा जाए।