वाशिंगटन: अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा हिरोशिमा की ऐतिहासिक यात्रा करेंगे। इस क्षेत्र की यात्रा करने वाले वह पहले अमेरिकी प्रेसीडेंट होंगे। 1945 में अमेरिका द्वारा परमाणु बम गिराए जाने से लगभग चौदह लाख लोगों की जान चली गई थी।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने क्या कहा?
-जोश अर्नेस्ट ने मंगलवार को कहा कि ओबामा जब 21 से 28 मई को जापान यात्रा पर जाएंगे।
-उस दौरान वह हिरोशिमा का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें...ओबामा ने ट्रंप को चेताया, बोले- यह राष्ट्रपति चुनाव है रियलिटी शो नहीं
-परमाणु हथियार रहित दुनिया की शांति और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के लिए यह यात्रा की जाएगी।
-जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ राष्ट्रपति ओबामा हिरोशिमा की ऐतिहासिक यात्रा करेंगे।
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोडस ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ओबामा 27 मई को परमाणु बमबारी के पीड़ितों की याद में बनाए गए हिरोशिमा शांति स्मारक पार्क का दौरा करेंगे।