सुअर से सावधान! अगर बचना है मौत से, तो बहुत दूर रहें इससे

फिलीपीन से स्वाइन फीवर और सुअरों के मरने की घटना की खबर आ रही है। फिलीपीन के अधिकारियों ने कहा है कि प्रयोगशाला परीक्षण में मनीला के पास कम से कम सात गांवों में सुअरों के 'स्वाइन फीवर की वजह से मरने की पुष्टि हुई है।;

Update:2023-04-10 16:22 IST
सुअर से सावधान! अगर बचना है मौत से, तो बहुत दूर रहें इससे

नई दिल्ली : फिलीपीन से स्वाइन फीवर और सुअरों के मरने की घटना की खबर आ रही है। फिलीपीन के अधिकारियों ने कहा है कि प्रयोगशाला परीक्षण में मनीला के पास कम से कम सात गांवों में सुअरों के 'स्वाइन फीवर की वजह से मरने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संक्रामक रोग आगे नहीं फैले, यह सुनिश्चित करने के लिए एक बहु-एजेंसी निकाय का गठन भी किया जाएगा।

यह भी देखें... पाकिस्तान का चंद्रयान! इमरान से यही उम्मीद थी, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट

फिलीपीन के कृषि मंत्री विलियम डार ने सोमवार को कहा कि ब्रिटिश प्रयोगशाला भेजे गए खून के 20 में से 16 नमूनों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। हालांकि इसका वायरस कितना शक्तिशाली है इसका अभी तक पता नही चल पाया है और इसी को पता करने के लिए कुछ और परीक्षण भी किए जाने हैं।

इसके साथ ही इस वायरल संक्रमण की चपेट में आने से दो प्रांतों के गांवों में लगभग 7,000 से अधिक सुअरों को मारा गया है। बता दें कि मनीला के समीप गांवों में सुअरों के 'स्वाइन फीवर की वजह से मरने की पुष्टि हुई है।

यह भी देखें... विराट से ज्यादा पैसे लेने वाला इंडियन क्रिकेट टीम का ये सदस्य

Tags:    

Similar News