Britain Prime Minister: ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस देंगी इस्तीफा! जानिये क्या है वजह

Britain Prime Minister: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को अपने दिए गये बयानों और लिये गये फैसलों को लेकर पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है

Report :  Jugul Kishor
Update:2022-10-19 18:13 IST

Britain Prime Minister Liz Truss (Pic: Social Media)

Britain Prime Minister: ब्रिटेन में लिज ट्रस ने 5 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, लिज ट्रस को प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालते हुए अभी मात्र 6 सप्ताह का समय हुआ है, लेकिन लिज ट्रस अपने दिए गये बयानों और लिये गये फैंसलों को लेकर घिरती नजर आ रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है, ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा क्योंकि उनकी पार्टी के आधा दर्जन से ज्यादा सांसद इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। लिज ट्रस ने अपने शासन काल में जो भी फैंसले लिए हैं वो उनके और उनकी पार्टी के ऊपर उल्टा पड़ रहे हैं। लिज ट्रस के शासन में पेश किये गये मिनी बजट से ब्रिटेन में आर्थिक संकट और वित्तीय बाजारों में उथल पुथल मच गयी है।

लिज ट्रस द्वारा लिए गये फैंसले

1.पिछले शुक्रवार को पीएम लिज ट्रस एक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुई थी, जिसमें जमकर बवाल हो गया था। बवाल इतना ज्यादा हो गया था कि प्रशासन संभाल नहीं पाया। इसलिए यह माना जा रहा है लिज के पीएम बनने से प्रशासन के मामले में भी ब्रिटेन की फजीहत हो रही है।

2.. लिज ने जब से मिनी बजट पेश किया है उसी दिन से उनके ऊपर एंटी ग्रोथ को समर्थन करने के आरोप लग रहे हैं।

3. कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों का कहना है प्रधानमंत्री लिज ट्रस बहुत से वादे करके सत्ता में आयी थीं, लेकिन जब उनको पूरा करने की बारी आयी है, तब वो कर नहीं पा रही हैं। वो जो भी फैंसला ले रही हैं वो ब्रिटेन के लिए गलत ही साबित हो रहे हैं।

पोल में भी पिछड़ गयी लिज ट्रस

पोल में जो आंकड़े आयें हैं उनके हिसाब से 25 फीसदी लोग ही लिज ट्रस के साथ में है। 55 फीसदी लोगों का मानना है कि लिज ट्रस को प्रधानमत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

ब्रिटेन में इस समय प्रधानमंत्री पद की रेस में बोरिस जॉनसन के अलावा भारतवंशी ऋषि सुनक, जेरेमी हंट और पेनी मोर्डेनट का नाम आगे चल रहा है। बोरिस जॉनसन को दोबारा से 32 फीसदी लोग दोबारा प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं। ऋषि सुनक को 23 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं। ब्रिटेन में यह सर्वे यूगोव (YouGov) नामक संस्था ने किया है।


Tags:    

Similar News