53 यात्रियों की मौत: भयानक हादसे से दहला देश, ट्रक-बस की जोरदार भिड़ंत
मध्य अफ्रीका के पश्चिमी कैमरून का है, यहां सांतचोउ गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है। अवैध ईंधन ढो रहे ट्रक ने बीते दिन एक बस को टक्कर मार दी।;
लखनऊ: कैमरून में भीषण हादसे में 53 यात्रियों की मौत हो गयी है। वहीं 21 लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद देश मे हड़कम्प मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवैध ईंधन ले जा रहे ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद कोहराम मच गया।
कैमरून में सड़क हादसा
मामला,मध्य अफ्रीका के पश्चिमी कैमरून का है, यहां सांतचोउ गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है। अवैध ईंधन ढो रहे ट्रक ने बीते दिन एक बस को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गयी और यात्रियों में अफरातफरी फैल गयी।
ये भी पढ़ेंः राफेल भारत पहुंचेः बिना रुके तय की 7000 KM की दूरी, वायुसेना में बढ़े लड़ाकू विमान
53 यात्रियों की मौत, 21 लोग घायल
देखते ही देखते मौके पर ही 53 यात्रियों की मौत हो गयी। वहीं 21 यात्री घायल बताये जा रहे, जिन्हें पश्चिमी शहर दाश्चांग और बफोउस्सम, अवा फोंका और अगस्टिन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 70 सीटों वाली ये बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, तभी ये भीषण हादसा हो गया।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका के नए रक्षा मंत्री को राजनाथ ने की कॉल, इस मुद्दे पर हुई दोनों प्रमुखों की बात
अवैध ईंधन ढो रहे ट्रक की यात्री बस से टक्कर
बता दें कि कैमरून में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं। यहां सरकार लापरवाह ड्राइवरों और वाहनों की खराब स्थिति को दोषी मानती है, जबकि ड्राइवर सड़कों की खराब स्थितियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में माकेनेन गांव में एक दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गई थी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।