Corona Vaccination in China: चीन में वैक्सीनेशन की हैरतअंगेज रफ्तार, एक अरब के करीब पहुंचा आंकड़ा
Corona Vaccination in China: चीन में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार हैरान कर देने वाली है। वहां अब तक करीब एक अरब लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।;
चीन में महिला को टीका लगाती स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
Corona Vaccination in China: चीन में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार हैरान कर देने वाली है। चंद दिनों में यहां कोरोना वैक्सीन की एक अरब खुराक लगाए जाने का आंकड़ा पार हो जाएगा। दुनियाभर में वैक्सीनेशन की ऐसी रफ्तार और संख्या नहीं देखी गई है।
चीन में आज तक कोरोना वैक्सीन की 94 करोड़ 50 लाख खुराकें लगाई जा चुकी हैं। ये संख्या अमेरिका में लगी खुराकों से तीन गुना ज्यादा है। यही नहीं, दुनियाभर में अभी तक ढाई अरब वैक्सीनें लगी हैं और इनमें से 40 फीसदी सिर्फ चीन में हैं।
हुई थी सुस्त शुरुआत
चीन में वैक्सीनेशन के आंकड़े इसलिए भी हैरानी भरे हैं क्योंकि वहां वैक्सीन रोलआउट बहुत सुस्त रफ्तार से हुआ था। 27 मार्च तक वहां सिर्फ 10 लाख खुराकें लग पाईं थीं। जबकि ये मुकाम अमेरिका ने दो हफ्ते पहले 12 मार्च को पा लिया था। लेकिन मई की शुरुआत में चीन ने रफ्तार पकड़ी, जबर्दस्त ढंग से वैक्सीनेशन किया गया और इस महीने 50 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगा दी गईं।
एक दिन में 2 करोड़ डोज
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार 17 जून को सिर्फ एक ही दिन में 2 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाई गईं। इस रफ्तार से इसी सप्ताह एक अरब डोज़ का आंकड़ा पार हो जाएगा। एक अरब 40 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में वैक्सीनेशन कोई आसान काम नहीं है। लेकिन ये काम तेज गति से और बिना किसी रुकावट के किया जा रहा है।
चीन ने जिस तरह कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया उससे शुरुआत में जनता के बीच वैक्सीनेशन के प्रति ज्यादा उत्साह नहीं था। लेकिन अप्रैल में जब कई इलाकों में कोरोना ने फिर पैर फैलाये तो दहशत के मारे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़चढ़ कर आगे आने लगे। जो लोग फिर भी नहीं चेत रहे थे उनको रास्ते पर लाने का काम चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सिस्टम ने कर दिया।
पार्टी के कैडर और सरकारी कर्मचारी घर घर जा कर लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करते हैं। कंपनियों में सबको वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को तरह तरह के गिफ्ट और अन्य इंसेंटिव दिए जाते हैं।