खतरा बढ़ा: दोबारा पॉजिटिव कोरोना से ठीक हुए मरीज, 91 मामले आए सामने

बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज दोबारा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। साउथ कोरिया में 40 नए लोगों को दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Update:2020-04-11 15:11 IST

नई दिल्ली: बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज दोबारा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जी हां, साउथ कोरिया में 40 नए लोगों को दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले भी ठीक हो चुके 51 लोग यहां पर पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इस घटना से हेल्थ एक्सपर्ट की चिंता बढ़ गई है।

नए मामलों ने खड़े किए कई सवाल

अब तक ऐसा माना जा रहा था कि एक बार कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद मरीज ठीक हो जाने के बाद कोरोना वायरस को लेकर इम्यूनिटि डेवलप कर लेते हैं। लेकिन सामने आए नए मामलों से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

अब तक 91 मामले आए सामने

आपको बता दें कि साउथ कोरिया में अब तक 91 मामले ऐसे सामने आ चुके हैं, जिनमें मरीज ठीक होने के बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन मरीजों को क्वारनटीन से छोड़ दिया गया था। लेकिन जब बाद में सावधानी के लिए इनकी जांच की गई तो वे फिर से पॉजिटिव मिले।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, बरामद हुए खूंखार हथियार

स्वास्थ्य अधिकारियों को सता रही ये चिंता

नए मामले सामने आने के बाद साउथ कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बात की चिंता भी हो रही है कि अगर आम लोग दोबारा पॉजिटिव होने की खबर सुनते हैं तो वो लोग पैनिक हो सकते हैं।

दोबारा एक्टिवेट हुआ वायरस

कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के डायरेक्टर जिओंग इउन केओंग का कहना है कि मरीजों में हो सकता है वायरस दोबारा एक्टिवेट हो गया होगा। हालांकि अभी स्वास्थ्य अधिकारी इस मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं। ताकि ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके, ये मरीज दोबारा पॉजिटिव कैसे हो गए?

यह भी पढ़ें: रेल मंत्रालय ने दी अहम जानकारी: लॉकडाउन के बाद कैसा होगा आपका सफ़र

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरिया यूनिवर्सिटी के गुरो हॉस्पिटल में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर किम वू जू ने कहा है कि 91 मामले तो अभी शुरुआत हैं, ये आंकड़े आगे बढ़ेंगे।

वायरस को कंट्रोल करने के लिए तारीफें पा चुका है साउथ कोरिया

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए साउथ कोरिया काफी तारीफें बटोर चुका है। साउथ कोरिया ने बड़े स्तर पर टेस्टिंग और अन्य ठोस कदम उठाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया है। इस देश में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि वायरस के चलते 208 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह का कड़ा निर्देश: जवानों को दिया आदेश, कहा कि पंछी भी पर न मार सके

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News