कोरोना: न्यूयॉर्क ने इन देशों को भी छोड़ा पीछे, 1 लाख से अधिक मामले आये सामने
न्यूयॉर्क सिटी के सरकारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को न्यूयॉर्क शहर में 5695 नए मामले सामने आए, इसको मिलाकर रविवार(12 अप्रैल) तक न्यूयॉर्क में कुल 1,04, 410 मामले सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के कारण 6,898 लोगों की मौत हो चुकी है।;
नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना महामारी का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क शहर में कोरोना से कुल मामलों की संख्या अब चीन और ब्रिटेन को पार कर गई है। एक समचार एजेंसी ने आधिकारिक आंकड़ों बताया है कि अमेरिका में COVID-19 महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क शहर में अब तक कुल 100,000(एक लाख) से अधिक मामले सामने आ चुके है। यह आंकड़ा चीन और ब्रिटेन में आए मामलों से भी अधिक हैं।
न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से अब तक 6,898 लोगों की मौत
न्यूयॉर्क सिटी के सरकारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को न्यूयॉर्क शहर में 5695 नए मामले सामने आए, इसको मिलाकर रविवार(12 अप्रैल) तक न्यूयॉर्क में कुल 1,04, 410 मामले सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के कारण 6,898 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में 557,300 मामले हैं और 22,000 से अधिक लोग अब तक मारे गए हैं। दुनियाभर में COVID19 मामलों की संख्या 18 मिलियन से अधिक है और 114,185 लोग इस घातक बीमारी से मारे जा चुके हैं। न्यूयॉर्क राज्य की बात करें तो यहां कुल 1,89,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में मरने वालों का कुल आंकड़ा 9385 है।
ये भी देखें: बॉलीवुड एक्टर के पूरे परिवार को कोरोना, बताया कैसे दी मात
कोरोना वायरस क्रूर है
न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि शहर के अस्पतालों के लिए पिछले सप्ताह काफी मुश्किलों से भरा रहा। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी इस वायरस को कम करके नहीं आंका जिससे हम लड़ रहे है। कोरोना वायरस क्रूर है और इसने हमें वो चुनौतियों दी है जो हमने पहले कभी नहीं देखी थीं और निश्चित रूप से हमारे देश ने एक सदी में ऐसा कुछ नहीं देखा है।
न्यूयॉर्क के गवर्नर का कहना है कि कोरोना वायरस से 24 घंटे में न्यूयॉर्क राज्य में 758 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि यहां संक्रमण ज्यादा तेज नहीं फ़ैल रहा है । मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि पांच नए परीक्षण केंद्र खोले जाएंगे।
ये भी देखें: लॉकडाउन मे भी चलती रहेगीं चीनी मिले, बस थोड़ी पेराई और बची
सभी पब्लिक स्कूल 16 मार्च से बंद हैं
महामारी के कारण शहर के सभी पब्लिक स्कूल 16 मार्च से बंद कर दिए गए हैं। डी ब्लासियो ने वादा किया है कि शहर हर छात्र के लिए इंटरनेट-सक्षम डिजिटल उपकरणों की डिलीवरी को पूरा करेगा, जिन्हें दूरस्थ शिक्षा के लिए उनकी आवश्यकता है।