ट्रंप प्रशासन ने की अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौतियों में से एक की घोषणा

Update: 2017-04-27 10:20 GMT

वाशिंगटन: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने कॉरपोरेट और व्यक्तिगत श्रेणियों दोनों में टैक्स की दरों में काफी कमी के जरिए महत्वपूर्ण कटौती की घोषणा की है। इसे अमेरिकी इतिहास में हुई सबसे बड़ी कर कटौतियों में से एक बताया जा रहा है।

गौरतलब है, कि डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी वादे में टैक्स दर में कटौती की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी जीतकर सत्ता में आएगी तो तो टैक्स दरों में कटौती करेगी।

-नए टैक्स प्रस्ताव के तहत कॉरपोरेट टैक्स को मौजूदा 35 फीसदी से घटाकर 15 प्रतिशत करना है।

-व्यक्तिगत टैक्स की दरों में महत्वपूर्ण कटौती करना और मृत्यु कर जैसे कई करों की दर खत्म करना शामिल है।

-इसके तहत इनकम टैक्स की स्लैब को घटाकर 3 करने का प्रस्ताव है।

-इससे अमेरिकी लोगों पर टैक्स का भार कम होगा।

-तीन नई स्लैब 10 फीसदी, 25 फीसदी और 35 फीसदी होंगी।

-अभी तक अमेरिका में इनकम टैक्स की कुल सात स्लैब हैं।

Tags:    

Similar News