Bangladesh politics: शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को बताया आतंकी, बांग्लादेश लौट कर सरकार गिराने और हत्याओं का बदला लेने का ऐलान

Bangladesh politics: शेख हसीना के खिलाफ पिछले साल बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन हुए थे जिनमें काफी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-18 11:03 IST

Sheikh Hasina attack on Mohammad Yunus   (photo: social media) 

Bangladesh politics: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश की यूनुस सरकार को सत्ता से हटाने की कड़ी चेतावनी दी है। पिछले साल सत्ता से बेदखल होने के बाद भारत में शरण लेने वाली शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और उनकी सरकार को आतंकवादी बताया है। उन्होंने कहा कि मैं एक न एक दिन बांग्लादेश जरूर लौटूंगी और देश में पुलिस कर्मियों की हत्या का बदला लूंगी।

बांग्लादेश को बनाया आतंकवादियों का अड्डा

शेख हसीना के खिलाफ पिछले साल बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन हुए थे जिनमें काफी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जून से अगस्त तक चले आंदोलन के दौरान करीब आठ सौ लोग मारे गए थे जिनमें काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल थे। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल में जूम लिंक के जरिए पांच विधवा महिलाओं और उनके बच्चों से बात की है।

अवामी लीग के अध्यक्ष नज़रुल इस्लाम की ओर से इस वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के दौरान शेख हसीना ने कहा कि मोहम्मद यूनुस की सरकार ने बांग्लादेश को आतंकवादियों का अड्डा बना दिया है और ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है।

यूनुस सरकार को सत्ता से करेंगे बेदखल

शेख हसीना ने कहा कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में सरकार के मुखिया जरूर बन गए हैं मगर उनके पास सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने देश में लोगों की हत्या के लिए आतंकवादियों को खुली छूट दे दी है। इस कारण देश में कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है। देश में सभी जांच समितियां को पूरी तरह भंग कर दिया गया है। मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश को पूरी तरह तबाह कर रहे हैं और हम ऐसी सरकार को इंशाअल्लाह सत्ता से बेदखल कर देंगे।

बांग्लादेश लौट कर लूंगी हत्या का बदला

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने देश जरूर लौटूंगी और पुलिस कर्मियों की हत्या का बदला लूंगी। बांग्लादेश की हिंसा में काफी संख्या में पुलिसकर्मी मारे गए हैं। शेख हसीना ने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने अपनी सरकार में एक ऐसे तथाकथित छात्र नेता को शामिल किया है जो खुलेआम कह रहा है कि पुलिसकर्मियों की हत्या किए बिना आंदोलन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और हमें इसे खत्म करना ही होगा।

लोगों से एकजुट बने रहने की अपील

उन्होंने पिछले साल देश छोड़कर बाहर निकलने की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले साल 5 अगस्त को मैं भीड़ के चंगुल से इसलिए निकल कर बाहर आई हूं ताकि एक बार फिर बांग्लादेश के लोगों की सेवा कर सकूं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने के साथ ही एकजुट बने रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश जरूर लौटूंगी और शहीदों के अपमान का बदला लूंगी। उन्होंने पहले की तरह न्याय व्यवस्था को बहाल करने का भी वादा किया।

बांग्लादेश में पिछले साल हुई हिंसा के दौरान आम लोगों के साथ ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी मारे गए थे। आंदोलनकारियों ने सिरसागंज में एक दर्जन से अधिक पुलिस अफसरों की हत्या कर दी थी और उनके शव जला दिए थे। इस घटना के अलावा देश में कई अन्य स्थानों पर भी थानों पर हमला करके पुलिसकर्मियों की हत्या की गई थी।

Tags:    

Similar News