सुंदरता की देवी को जान का खतरा, मिल रही ऐसी धमकी

गोल्फर पैज के सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के पेज पर 2.8 मीलियन फॉलोअर हैं। पैज अपनी फोटों के साथ-साथ गोल्फ से जुड़ी तमाम टिप्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।

Update: 2020-05-24 12:32 GMT

नई दिल्ली: अमेरिकी मशहूर स्टार गोल्फर पैज स्पाइनराक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। महज 27 साल की अमेरिकी गोल्फर पैज स्पाइनराक अपने खेल के हुनर के लिए ही नहीं जानी जाती हैं बल्कि अपने ग्लैमर के लिए काफी चर्चित रहती हैं।

ये भी पढ़ें....चीन का तगड़ा हमला: अमेरिका की कर दी हालत खराब, साथ में आया ये देश

कई वीडियो भी शेयर करती

गोल्फर पैज के सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के पेज पर 2.8 मीलियन फॉलोअर हैं। पैज अपनी फोटों के साथ-साथ गोल्फ से जुड़ी तमाम टिप्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।

अभी हाल ही में उन्होंने गोल्फ कोर्सअमेरिकी मशहूर स्टार गोल्फर पैज स्पाइनराक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। महज 27 साल की अमेरिकी गोल्फर पैज स्पाइनराक अपने खेल के हुनर के लिए ही नहीं जानी जाती हैं बल्कि अपने ग्लैमर के लिए काफी चर्चित रहती हैं। में इस्तेमाल होने वाले पुश कार्ट यानी गोल्फ बैग रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन के बारे में एक बयान दिया था।

ये भी पढ़ें…किम जोंग से डरे देश: बना रहा ऐसा खतरनाक हथियार, शुरू किया काम

इसी सिेलसिले में पैज ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि उनका मानना है कि पुशकार्ट का इस्तेमाल करने वाले लोग कमजोर हैं। उन्होंने इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए गाली का प्रयोग किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर हम अपने विचार खुलकर नहीं रख सकते तो बोलने का फायदा नहीं है।

 

पॉडकास्ट में इस तरह से गाली का प्रयोग करने के बाद से ही पैज को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

इस पर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, मुझे पुशकार्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है.. ये लोग असल में पुशकार्ट माफिया हैं। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल का ये वित्त मंत्री जो संभाल रहा ब्रिटेन की बागडोर, जानें इनके बारे में

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News