हाफिज सईद ने PAK सरकार को लिखा लेटर, कहा- ट्रैवल बैन लिस्ट से नाम हटा दो
जमात-उद-दावा (जेयूडी) चीफ और मुंबई हमलों का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद ने पाक सरकार को लेटर लिखा है। जिसमें हाफिज सईद ने अपना नाम पाकिस्तान की ट्रैवल बैन लिस्ट से हटाने की मांग की है।
लाहौर: जमात-उद-दावा (जेयूडी) चीफ और मुंबई हमलों का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तानी सरकार को लेटर लिखा है। जिसमें हाफिज सईद ने अपना नाम पाकिस्तान की ट्रैवल बैन लिस्ट से हटाने की मांग की है। सईद ने दावा किया है कि वह न तो सुरक्षा के लिए खतरा है न ही उसका ऑर्गेनाइजेशन किसी टेररिस्ट एक्टिविटी में इन्वाॅल्व है।
यह भी पढ़ें ... अब नेता बनने की फिराक में आतंकी हाफिज सईद, पार्टी बनाने के लिए EC से संपर्क
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तानी सरकार ने हाफिज सईद और जमात-उद-दावा के 37 अन्य नेताओं के साथ ही उसके फलह-ए-इंसानियक संस्था को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तानी सरकार ने हाफिज और जमात-उद-दावा के अन्य चार नेताओं को 90 दिनों तक नजरबंद करने के भी आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें ... मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाक में नजरबंद, ठहराया मोदी को ज़िम्मेदार
देश में कोई नुकसान नहीं किया
-पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर चौधरी निसार अली खान को भेजे लेटर में हाफिज सईद ने लिखा कि 30 जून, 2017 को 38 लोगों के देश छोड़ने पर लगाई रोक हटाई जानी चाहिए।
-हाफिज सईद ने लिखा कि वह कभी भी आतंक फैलाने में शामिल नहीं रहा।
-इसका कोई सबूत कोर्ट में पेश नहीं किया गया।
-उसके ऑर्गेनाइजेशन के जरिए देश में कोई नुकसान नहीं किया गया।