लंदन में चाकुओं से गोदकर भारतीय की हत्या, परिवार ने सुषमा से मांगी मदद
लंदन में एक भारीतय की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद नदीमुद्दीन की नदीमुद्दीन पिछले 6 साल से लंदन में रह रहे थे और टेस्को सुपरमार्केट में नौकरी कर रहे थे।
लंदन: लंदन में एक भारीतय की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद नदीमुद्दीन की नदीमुद्दीन पिछले 6 साल से लंदन में रह रहे थे और टेस्को सुपरमार्केट में नौकरी कर रहे थे।
इंग्लैंड के बर्कशियर के स्लोघ में बुधवार को नदीमुद्दीन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का खुलासा तब हुआ जब नदीमुद्दीन काम से घर नहीं लौटा। तब परिवार वालों ने टेस्को मैनेजमेंट को फोन कर उन्हें उसके बारे में पूछा। टेस्को के कर्मचारियों ने उसे पार्किंग एरिया में मृत पाया।
यह भी पढ़ें...किसने बोला अगर मोदी सत्ता में लौटे तो उसके जिम्मेदार राहुल गांधी होंगे?
नदीमुद्दीन की हत्या किसने की और क्यों की फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार के लोगों ने लंदन जाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है।
यह भी पढ़ें...दुधवा बाघ अभयारण्य में घास चरने वाले जीवों की गणना शुरू