Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 37 लोगों की मौत
Pakistan: बालिशखेल, खार काली, कुंज अलीजई और मकबल में दिनभर गोलीबारी होती रही। अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति बहाल के लिए काफी मशक्कत की, जबकि दोनों आदिवासी संप्रदायों के बुजुर्गों ने और अधिक हमलों के संकेत दिए हैं।
Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा काफी अशांत है। यहां आय दिन आतंकी सेना और पुलिस को निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं। वहीं खैबर पख्तूनख्वा में जनजातीय सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई जिसमें पिछले 24 घंटों में 37 लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस हिंसा में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जनजातियां भारी और ऑटोमैटिक हथियारों से एक-दूसरे को निशाना बना रही हैं। लड़ाई में घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है और विभिन्न गांवों से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
सरकारी अफसरों ने बताया कि क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए स्थानीय और जनजातीय बुजुर्गों के साथ बातचीत की जा रही है। इसमें काफी हद तक सफलता मिली है। बता दें कि गुरुवार को पाराचिनार के पास पैसेंजर वैन के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में अलीजई और बागान जनजातियों के बीच झड़पें शुरू हो गईं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों समुदायों के साथ बातचीत के माध्यम से सभी मुद्दों को हल करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
दोनों संप्रदायों ने और ज्यादा हमलों का संकेत दिया।
पुलिस ने कहा कि बालिशखेल, खार काली, कुंज अलीजई और मकबल में दिनभर गोलीबारी होती रही। वहीं जिले के कम से कम तीन क्षेत्रों से रुक-रुक कर लगातार गोलीबारी हो रही है, जबकि थल-सदा-पराचिनार राजमार्ग कोहाट जिले की ओर जाने वाले यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने दोनों संप्रदायों के लोगों से बातचीत कर शांति बहाली के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन बात बनती नहीं दिखी। वहीं दोनों आदिवासी संप्रदायों के बुजुर्गों ने और ज्यादा हमलों का संकेत दिया। इस बीच प्रांतीय सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा के कानून मंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक सहित उच्च स्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल को लेकर कुर्रम आदिवासी जिले की ओर जा रहे हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की खबरों को खारिज कर दिया।