भारत और चीन विश्व के सबसे करीबी भागीदार बन सकते हैं: जी.पी.हिंदुजा

मंगलवार को यहां चीन के एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस तरीके से हमने चीन में निवेश किया है, मैं उससे खुश नहीं हूं। हालांकि चीन में हमारे चार बड़े वेंचर हैं, मैंने अपने लोगों को चीन पर अधिक ध्यान देने को कहा है क्योंकि एशिया ही भविष्य है।’’

Update:2019-06-19 21:53 IST
gphinduja

लंदन: भारत और चीन विश्व के सबसे करीबी भागीदार बन सकते हैं और दोनों मिलकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संरक्षणवाद का मुकाबला कर सकते हैं। भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति जी.पी.हिंदुजा ने ये बातें कही।

हिंदुजा समूह के को-चेयरमैन जी.पी.हिंदुजा ने कहा कि वह चीन में अधिक निवेश करना चाहते हैं तथा चीन-भारत-ब्रिटेन का त्रिपक्षीय संबंध बढ़ाना चाहते हैं।

ये भी देखें : ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, प्रीक्वल की शूटिंग शुरू

उन्होंने मंगलवार को यहां चीन के एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस तरीके से हमने चीन में निवेश किया है, मैं उससे खुश नहीं हूं। हालांकि चीन में हमारे चार बड़े वेंचर हैं, मैंने अपने लोगों को चीन पर अधिक ध्यान देने को कहा है क्योंकि एशिया ही भविष्य है।’’

ये भी देखें : पीएम मोदी ने 40 राजनीतिक दलों की बुलाई थी बैठक, सिर्फ 21 दल ही हुए शामिलः राजनाथ

हिंदुजा ने कहा, ‘‘चीन और भारत दोनों मिलकर सबसे ताकतवर भागीदार बन सकते हैं। मैं ब्रिटिश हूं लेकिन दिल से भारतीय हूं। ब्रिटेन और चीन के संबंध अच्छे हैं लेकिन इसमें और संभावनाएं हैं। अत: हमारे दरवाजे भारत-चीन और चीन-ब्रिटेन एवं वृद्धि के अन्य अवसरों के लिये खुले हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि उनके पोते स्वेच्छा से मंदरिन (चीनी) भाषा पढ़ रहे हैं। इससे चीन के प्रति उनके परिवार की प्रतिबद्धता का पता चलता है।

 

(भाषा)

Tags:    

Similar News