UN में नवाज शरीफ को करारा जवाब, भारत ने कहा- आतंकवाद की पाठशाला है पाक

Update:2016-09-22 17:36 IST

न्यूयॉर्कः संयुक्त राष्ट्र में पाक पीएम नवाज शरीफ के भारत पर मानवाधिकार हनन के आरोपों का भारत ने करारा जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के परमानेंट मिशन की पहली सेक्रेटरी एनम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का 'आईवी लीग' यानी पाठशाला है।

पाक के आतंकवाद को दुनिया भुगत रही

एनम गंभीर ने कहा, 'पाक लंबे समय से अपने देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उसके बढ़ाए आतंकवाद के जहर को पूरी दुनिया भुगत रही है।पाकिस्तान आतंकवाद, मानवाधिकार हनन को अपनी नीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।'

आर्थिक मदद का इस्तेमाल आतंकी ट्रेनिंग में

एनम गंभीर ने अपने जवाब में यह भी बताया कि पाकिस्तान किस तरह खुद को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहायता का इस्तेमाल आतंकी समूहों को ट्रेनिंग देने, फाइनेंस करने और समर्थन देने में कर रहा है। ये आतंकी समूह पाक के पड़ोसी देशों में छद्म युद्ध को बढ़ावा दे रहे हैं।

पाक में आतंकी बेखौफ

गंभीर ने बताया, उरी हमला पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत के खिलाफ आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने का नतीजा था। उन्होंने यह भी कहा कि यूएन की तरफ से आतंकवादी घोषित करने के बावजूद पाक में कई आतंकी बेखौफ घूम रहे हैं। इन्हें सरकार का समर्थन भी हासिल है।

Tags:    

Similar News