काबुल में अमेरिकी विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला, छात्रों समेत 12 की मौत
अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह या संगठन ने अमेरिकी विश्वविद्यालय पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस महीने होने वाली यह दूसरी घटना है, जब काबुल में विदेशी विश्वविद्यालय या विदेशियों को निशाना बनाया गया। इससे पहले इस महीने 7 अगस्त काबुल से एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर का अपहरण कर लिया गया था।;
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अमेरिकी विश्वविद्यालय में हुए बंदूकधारियों के एक हमले में 12 लोग मारे गए और 44 घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने पहले बारूद से भरी एक कार को विश्वविद्यालय की इमारत से टकराया और उसके बाद गोलीबारी करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर गए।
मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
-सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया। देर रात तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 2 हमलावरों को मार गिराया गया।
-पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीम के अनुसार मरने वालों में 7 छात्र, 3 पुलिसकर्मी और सुरक्षा बल के 2 जवान शामिल हैं।
-उधर काबुल पुलिस के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख फ़्रीदोन ओबैद ने रायटर को बताया कि हमले में 44 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 35 छात्र हैं।
अचानक हुआ हमला
-अचानक हुए हमले से घबराए छात्रों ने बचने के लिए कक्षाओं में छिपने की कोशिश की।
-एक छात्र अब्दुल्ला फहीम ने रायटर को बताया कि कई छात्रों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे वे घायल हो गए।
-फ़्रीदोन ओबैद ने बताया कि पुलिस ने विश्वविद्यालय की इमारत से करीब 700 से 750 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया है।
-एक और छात्र ने बताया कि हम कक्षा में थे जब एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी। इसी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ छात्र रो रहे थे तो कुछ चीख चिल्ला रहे थे।
लगातार हमले
-घटनास्थल से सुरक्षित बच निकले एक छात्र अहमद मुख्तार ने कहा कि सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बावजूद बंदूकधारी विश्वविद्यालय में प्रवेश कर गए।
-हालांकि अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह या संगठन ने अमेरिकी विश्वविद्यालय पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
-इस महीने होने वाली यह दूसरी घटना है, जब काबुल में विदेशी विश्वविद्यालय या विदेशियों को निशाना बनाया गया।
-इससे पहले इस महीने 7 अगस्त को काबुल में एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर का अपहरण कर लिया गया था।
-2006 में काबुल में स्थापित किए गए इस विश्वविद्यालय में 1700 से अधिक छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं।