काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट से हमला हुआ है। काबुल में तैनात भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के अलावा भारतीय दूतावास के अन्य अधिकारी भी इसी परिसर में रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक, काबुल के कूटनीतिक क्षेत्र में स्थित एक भारतीय दूतावास के अंदर बने टेनिस कोर्ट में एक रॉकेट गिरा। हालांकि, इस कोई रॉकेट की चपेट में कोई नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ये हमला किसने किया, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दूतावास के सभी अधिकारी और राजनयिक सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि करीब एक हफ्ते पहले ही काबुल में एक ट्रक के अंदर भीषण बम धमाका हुआ था। इस घटना में मरने वालों की संख्या 150 हो गई है। 2001 में तालिबान की सत्ता खत्म होने के बाद से काबुल में हुआ यह सबसे बड़ा हमला था। इस धमाके के बाद काबुल में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।