अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस बोलीं- हम भारत में और सहायता भेजने के लिए तैयार
कमला हैरिस ने कहा कि महामारी की शुरुआत में भारत ने अमेरिका की मदद की थी, अब हम भारत की सहायता के लिए खड़े हैं।;
नयी दिल्ली : भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus ) के लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौतों के आकड़ों पर दूसरे देशों की भी नजर है। हमारे देश में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस( Vice President Kamala Harris) ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। कमला हैरिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि महामारी की शुरुआत में भारत ने अमेरिका की मदद की थी, अब हम भारत की सहायता के लिए खड़े हैं।
भारत को कोरोना से जंग में हर तरह की मदद का आश्वासन देते हुए कमला हैरिस ने कहा कि 'महामारी की शुरुआत में, जब हमारे अस्पताल के बेड कम पड़ने लगे तब भारत ने सहायता भेजी थी। आज, हम भारत को उसकी ज़रूरत के समय में मदद करने के लिए दृढ़ हैं, हम यह एशियाई क्वाड के सदस्यों के रूप में, वैश्विक समुदाय के हिस्से के रूप में और भारत के दोस्त के रूप में कर रहे हैं।'
भारत को देंगे हर संभव मदद
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अब तक की गयी मदद का जिक्र करने के साथ-साथ भविष्य में की जाने वाली अन्य सहायता की भी जानकारी दी और कहा कि हमने भारत को रिफिल करने योग्य ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं। आने वाले दिनों में इसे और अधिक मात्रा में भेजने वाले हैं। हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए हैं। वहां की जरूरत को देखते हुए हम और देने वाले हैं। इसके साथ ही N95 मास्क भी भारत को दिए गए हैं। साथ ही कोविड रोगियों के इलाज के लिए रेमेडिसविर की खुराक भी दी जा रही है। हम आगे भी और अधिक मदद करने के लिए तैयार हैं।
कोरोना से हो रही मौतों पर व्यक्त की संवेदना
भारत में हर रोज हो रही कोरोना से हजारों मौतों पर दुख जताते हुए कमला हैरिस ने कहा कि यह दिल को दहला देने वाली घटनाओं से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आपमें से जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं अपनी गहरी संवेदनाएं भेजती हूं।
कमला हैरिस ने यह भी बताया कि 26 अप्रैल को राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और 30 अप्रैल तक संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन्य सदस्य और नागरिक वहां राहत दे रहे थे।
हैरिस ने कहा कि भारत और अन्य देशों को अपने लोगों को टीकाकरण में तेजी लाने में मदद करने के लिए हमने कोविड-19 वैक्सीन पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड के मामले हैं।