तुर्की: इस्तांबुल में रेस्टोरेंट का बिल खुद पे करने के लिेए एक व्यक्ति ने अपने तीन साथियों को गोली मार दी। घायलों में 1 की मौत हो गई, जबकि 2 अस्पताल में हैं।
न्योता बना मौत
-बताया जाता है कि गोलीबारी करने वाला इदरीस अलाकुस सुबह नाश्ते के लिए एक रेस्टोरेंट में गया था। कुछ देर बाद वहीं उसका दोस्त हसन आर्देमीर अपने दो साथियों के साथ पहुंचा।
-अलाकुस ने अपने दोस्तों को अपनी टेबिल पर इनवाइट किया। जिसे दोस्तों ने मान लिया और साथ बैठ कर चारों ने नाश्ता किया।
-नाश्ते के बाद अलाकुस बिल पे करने पहुंचा तो काउंटर पर बैठे लड़के ने आर्देमीर की तरफ इशारा करके कहा कि वह बिल पे कर चुका है।
-पहले तो अलाकुस ने रेस्टोरेंट के काउंटर पर झगड़ा किया, और फिर टेबिल पर लौट कर पिस्तौल से तीनों दोस्तों को गोली मार दी।
रिकॉर्ड हो गई गोलीबारी
-पहली गोली लगते ही आर्देमीर गिर पड़ा। इसके बाद भी अलाकुस गोलीबारी करता रहा जिसमें बाकी दोनों दोस्त भी घायल हो गए।
-इलाज के दौरान आर्देमीर की मौत हो गई। उसके दोनों साथियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
-पुलिस ने गोलीबारी की पूरी घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग निकलवा ली है।