यहां हुआ दर्दनाक हादसा: बस-मालगाड़ी की टक्कर में 7 की मौत, 30 घायल
मेक्सिको के पश्चिमी हिस्से में एक बस और मालगाड़ी में टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में दिहाड़ी मजदूर सवार थे। सीमावर्ती उत्तरी शहर सोनोरा के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि बस का चालक क्रॉसिंग पर ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। ;
मेक्सिको के पश्चिमी हिस्से में एक बस और मालगाड़ी में टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में दिहाड़ी मजदूर सवार थे। सीमावर्ती उत्तरी शहर सोनोरा के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि बस का चालक क्रॉसिंग पर ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था।
यह पढ़ें....ईरान-अमेरिका जंग शुरू, बगदाद में दूतावास के पास फिर हमला, जानिए कब हुआ
दुर्घटना में चालक की जान बच गई है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जांच की जा रही है कि क्या हादसे के वक्त वह नशे में था। मारे गए लोगों में पांच पुरुष, एक महिला और 16 वर्षीय एक किशोरी शामिल है। बयान के अनुसार दोपहर तक स्यूदाद ओबरेगोन के जनरल अस्पताल में 32 लोगों को लाया गया। अन्य चार घायलों का इलाज काजमे के सामाजिक सुरक्षा क्लिनिक में जारी है।